Tuesday - 29 October 2024 - 7:01 AM

सुशांत की मौत पर सदमा कम हाहाकार ज्यादा

जुबिली स्पेशल डेस्क

सुशांत राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है। उनकी मौत पर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। सुशांत ने रविवार को मुम्बई में खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के अचानक जाने से सभी लोग हैरान है। उनकी मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिप्रेशन की वजह से उन्होंने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। हालांकि असली वजह कुछ और हो सकती है।

अक्सर लोग प्यार में धोखा और फिर अकेलापन, उदासी और नकारात्मक सोच की वजह से इस तरह से मौत की नींद सो जाते हैं लेकिन सुशांत की मौत की असली वजह क्या है, इसको लेकर बॉलीवुड में भी दरार नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : Bollywood suicide : इनकी मौत अब तक बनी है पहेली

यह भी पढ़ें : शिवपाल का यह आदेश दे रहा है संकेत , फिर एक होंगे अखिलेश-शिवपाल

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिल्म शूट करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत

मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ लोग खुलेआम सुशांत की मौत के बहाने अपनी टीआरपी भी बढ़ाने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसके साथ ऐसा लग रहा है बॉलीवुड में सुशांत की मौत का सदमा कम लगा लेकिन हाहाकार ज्यादा मचाया जा रहा है। उनकी मौत को लेकर पूरा बॉलीवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही लोग सुशांत के बहाने लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।

सुशांत की मौत के कुछ घंटों बाद से ही टीवी पर बड़े-बड़े कलाकार उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ जहर भी ऊगलते नजर आ रहे हैं। शेखर कपूर ने कल सुशांत को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि फिल्म बंद हुई तो बहुत रोया था सुशांत, देर रात कॉल करता था।

शेखर कपूर यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि सुशांत मुझे अपने किरदार के बारे में रात को 3-3 बजे भी फोन करता था और मैं काफी खुश था कि मुझे इस फिल्म के लिए एक ऐसा एक्टर मिला है जो अपने रोल के लिए बेहद पैशनेट है। हालांकि जब फिल्म से प्रोड्यूसर्स ने हाथ खींच लिए थे तो वो बहुत निराश हुआ था।

ये भी पढ़े :    कोविड-19 से A ब्लड ग्रुप वाले रहे सावधान

ये भी पढ़े :  यूपी में वर्चुअल रैली के माध्यम से एक तीर से कई निशाने साधेगी बीजेपी

ये भी पढ़े :  आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद

उधर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी जमकर भड़ास निकाली है। सुशांत की मौत के बहाने उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को अपने निशाने पर लिया था।

उन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज पहलवान बबीता फोगाट ने भी करण जौहर को खरी-खरी सुना डाली है और आगे कहा है कि करण जौहर की बपौती है क्या इंडस्ट्री? उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है।

जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।

बबीता फोगाट ने अगले ट्वीट में कहा कि अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई-भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए। फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगो को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उधर बॉलीवुड में कुछ और लोगों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत बुरे दौर से गुजर रहे थे, किसी ने उनकी तरफ हाथ नहीं बढ़ाया। सुशांत सिंह के आत्महत्या मामले में अनुभव सिन्हा की बातों में दम लगता है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड प्रिविलेज क्लब को आज रात बैठकर गंभीरता से सोचना चाहिए। वे मुझे अब और विस्तार से इसे बताने के लिए नहीं कहेंगे।

दूसरी ओर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने सुशांत को बॉलीवुड को घेरते हुए कहा कि कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का पाखंड मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था।

क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं, लेकिन आप तब इन लोगों के टच में थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं, लेकिन आप तब इन लोगों के टच में थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे। कुल मिलाकर सुशांत के अचानक से जाने के बाद बॉलीवुड में दरार साफ देखने को मिल रही है। दुख इस वक्त में कुछ लोग अपनी राजनीतिक चमकाने में लगे हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com