जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अडानी ग्रुप को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने ऐसी चोट पहुंचायी है जिसके बाद उनका संभलना पाना काफी मुश्किल है। उनको लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अब तो हालात और खराब हो गए है। अमीरों की लिस्ट में अब अडानी का अता-पता नहीं है और अब तो महीनेभर पहले दौलत के रेस में वे मुकेश अंबानी से बहुत आगे थे और अब उनके पास अंबानी से आधी संपत्ति भी नहीं बची है।
बीते कुछ दिनों से हिंडनबर्ग-अडानी मामला लगातार सुर्खियों में है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। संसद में इसको लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है।
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से अब 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हर रोज उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस बीच लंबे समय तक टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में उनके साथ दबदबा बनाए रहे दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी संपत्ति के मामले में अब उनके बहुत आगे निकल गए हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडानी समूह पर फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद शेयर बाजार में हलचल मच गई और समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली।
वहीं डानी समूह ने इस पूरे मामले पर सफाई दी और सभी आरोपों को खारिज किया है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि वो सभी कानूनों और सूचना सार्वजनिक करने संबंधी नीतियों को पालन करता है।
हालात अब तो इतने खराब हो गए है कि अमीरों की लिस्ट में पीछे छूटते जा रहे अडानी एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।
अगर देखा जाये तो एलन मस्क ने एक दिन में सबसे ज्यादा 35 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग ने 31 अरब डॉलर और जेफ बेजोस ने 20.5 अरब डॉलर गवांए थे।