लोकसभा चुनाव में हेमामालिनी और सनी देओल जीतने के बाद मशहूर लेखिका और कॉलमिस्ट ने देओल परिवार में डबल सेलिब्रेशन खुशी जाहिर करते हुए केजरीवाल और आरजेडी और जेडीएस पर तंज कसा जिसके बाद उनका ये ट्वीट उन पर ही भारी पड़ गया है। यूजर्स उन्हें पुराने मैसेज कॉपी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।
दरअसल, शोभा डे ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, सनी देओल जीत गए, हेमा मालिनी जीत गईं. केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से ज्यादा सांसद तो धर्मेंद्र के घर में हैं।
Hema Malini won
Sunny Deol wonDharmendra has more MPs at home than AAP or JDS or RJD in Parliament
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 26, 2019
शोभा डे के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। कई यूजर्स ने शोभा को पुराने मैसेज को ट्वीट नहीं करने की सलाह दी है।
Hema Malini won
Sunny Deol wonDharmendra has more MPs at home than AAP or JDS or RJD in Parliament
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 26, 2019
एक यूजर ने लिखा, पहली बार आपने सही बोला, लेकिन ये व्हाट्सअप के पुराने मैसेज ट्वीट करना बंद करो।
Lalu Supporter after seeing this Tweet pic.twitter.com/bI5pVoSHh4
— SAIBAL GD 🇮🇳🚩 (@getsaibal) May 27, 2019
एक यूजर ने लिखा, फिर से ट्वीट चोरी करके पोस्ट कर दिया. किसी ने लिखा, आंटी प्लीज ये पुराने मैसेज का कॉपी पेस्ट आपको शोभा नहीं देता है।
Hema Malini won
Sunny Deol wonDharmendra has more MPs at home than AAP or JDS or RJD in Parliament
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 26, 2019
बीते दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रही एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को शोभा डे ने बोरिंग बताया था। शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था।
एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है। यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है।” इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मिग-21 को उड़ाकर दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि