न्यूज़ डेस्क
एक तरफ आसमान छू रही प्याज की कीमतों को लेकर आमजन परेशान है तो विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। कुछ महीनो पहले तक बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना अब प्याज के बढ़े दामो को लेकर सरकार पर हमलावर हुई है। सत्तारूढ़ शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय के जरिये हमला बोला है।
मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया कि ‘बेहोश व्यक्ति को प्याज सुंघाकर होश में लाया जाता है। लेकिन अब बाजार में प्याज गायब हो गया है। ऐसे में अब ये भी करना मुश्किल हो गया है। प्याज की बढती कीमतों को लेकर शिवसेना ने वित्तमंत्री पर भी निशाना साधा है।
अपने मुखपत्र में शिवसेना ने लिखा कि, ‘निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री हैं, लेकिन आर्थिक नीति में उनका क्या योगदान है? ‘मैं प्याज नहीं खाती, तुम भी मत खाओ’ यह उनका ही ज्ञान है।’ निर्मला सीतारमण ने अपने इस बयान पर कहा था कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया।
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार ने सत्ता संभालते ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा करने की बात कही हैं। इस बारे में सीएम उद्धव ने खुद बयान दिया था।
लेकिन अब इसको लेकर मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में भी तल्ख टिप्पणी की गई है। इस हजार करोड़ रुपये की योजना को शिवसेना ने ‘आर्थिक भार’ बढ़ाने वाला बताया है। संपादकीय में लिखा, ‘बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं पर जोर देकर आर्थिक भार बढ़ाया जा रहा है।’