जुबिली न्यूज़ डेस्क
रीवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार कर लिया गया है और इसमें निर्धारित लक्ष्यों को आमजन के सहयोग से हासिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विंध्य अंचल के प्रमुख शहर रीवा जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य तथा आकर्षक परेड की सलामी ली। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा काे अवसर मानते हुए आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। इसके अनुपालन में हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य निर्धारित किया और इसके लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर कौन देगा जवाब
ये भी पढ़े: धन्नीपुर में मस्जिद का हुआ शिलान्यास, बाद में शुरू होगा निर्माण
इसमें सुशासन समेत प्रमुख क्षेत्रों में विकास के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। रीवा में गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीएम शिवराज चौहान ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में पुलिस जवानों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया।
समारोह में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तथा प्रदेश के विकास को चित्रित करती हुई विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्मुक्त आकाश में गुब्बारों को छोड़ा। उन्होंने परेड कमांडर एवं प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मध्यप्रदेश गान का गायन भी हुआ।
इस दौरान शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे। इसके लिये सरकार और शासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक होगा। जब प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जन आगे कदम बढ़ायेंगे, तो प्रदेश के विकास का पथ प्रशस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार तथा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: जहां पीएम फहराते है तिरंगा, वहां किसानों ने लहराया अपना झंडा
ये भी पढ़े: राज्यपाल आनंदीबेन ने विधान भवन, CM योगी ने आवास पर फहराया तिरंगा
उन्होंने ये भी कहा कि नगरों के साथ-साथ ग्रामों के विकास के लिये पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जा रही है। रीवा प्रदेश का गौरवशाली जिला है। इसके विकास में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहेगी। कोरोना संकट में प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन हुआ। इसमें रीवा का बहुत बड़ा योगदान था। धान उपार्जन में भी रीवा प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में शामिल है।
उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास के प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये कार्य योजना बना ली गई है, जिस पर तेजी से काम किया जायेगा।विकास के कार्यों के साथ भू-माफिया, खनन माफिया, नशे का कारोबार करने वाले, चिटफंड कंपनी बनाकर जनता को लूटने वाले तथा बेटियों से दुर्व्यवहार करने वालों और धर्मान्तरण कराने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं रहने दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास का कोई अवसर नहीं छोड़ा जायेगा। प्रदेश को विकसित करने के लिये पराक्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह और समाजसेवा का कोई एक कार्य करें। प्रदेश में नशामुक्ति तथा बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। जब हर प्रदेशवासी विकास में योगदान देगा तो प्रदेश की तस्वीर और तकदीर अवश्य बदलेगी।
समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महिला- बाल विकास विभाग की झांकी में शामिल नन्हीं बेटियों को दुलार किया तथा महिला सुरक्षा का संदेश देने वाली कराटे खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़े: तस्वीरों में देखिए : किसानों की ट्रैक्टर परेड कैसे हुई उग्र
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश का अन्नदाता दुखी: लल्लू