जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी ने लोगों को भयभीत कर रखा है। ऐसे में अहतियात के तौर पर कई राज्यों ने फिर से आंशिक लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश को फिलहाल लॉक डाउन करने की कोई प्लानिंग नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 2 दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर रहे हैं कि पूरा मध्य प्रदेश लॉक डाउन होने वाला है । यह किसी की शरारत है, इसमें कोई सत्यता नहीं है।
यह भी पढ़ें : वह तस्वीर खींचने आया तो लाश बोली…
यह भी पढ़ें : अब राष्ट्रपति भवन और राजभवनों में ठिकाना तलाशने लगा है कोरोना
यह भी पढ़ें : आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?