जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना से पीड़ित पत्रकारों और उनके परिजनों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिवराज ने एक संदेश के जरिए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों और उनके परिजनों का कोरोना संबंधी इलाज राज्य सरकार कराएगी।
ये भी पढ़े:पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल
ये भी पढ़े: घरेलू कलह ने उजाड़ा परिवार! महिला ने बच्चों समेत पिया जहर…
हमारे सभी मीडिया के साथी #COVID19 काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं। मध्यप्रदेश में अधिमान्य और ग़ैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है और पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है। #MPFightsCorona pic.twitter.com/DfVrj1eKZE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2021
इससे संबंधित योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क पर कार्यरत सभी साथी, कैमरामेन और फोटोग्राफर को शामिल किया गया है। चौहान ने कहा कि मीडिया के साथी कोरोना काल में जनजागृति का धर्म निभा रहे हैं।
इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन और फोटोग्राफर को कवर किया जाएगा। साथ ही मीडियाकर्मियों के परिवार के #COVID19 इलाज की चिंता भी सरकार करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2021
उन्होंने कहा कि राज्य में अधिमान्य और गैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना के तहत उपचार की व्यवस्था की गयी है। अब कोरोना के इलाज की व्यवस्था सरकारी अस्पताल और अनुबंधित निजी अस्पताल में भी रहेगी।