Sunday - 3 November 2024 - 12:22 PM

शिवराज सरकार ने नागरिकों को महामारी से सुरक्षित निकाला- विष्णुदत्त

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को न केवल कोरोना जैसी महामारी से सुरिक्षत निकाला बल्कि गरीबों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी।

विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल संकटों से पार पाने की कोशिशों में बीता।

ये भी पढ़े:IND vs S.A W T20 : आखिरी जंग में राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजी में चमकीं

ये भी पढ़े: Video : आखिर क्यों फफक-फफक कर रोने लगे क्रुणाल पांड्या

इस साल में सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को न केवल कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रूप से निकाला, बल्कि गरीबों, पिछड़ों और कमजोर वर्ग के लोगों को वो अधिकारी भी लौटाए, जिन्हें पिछली सरकार ने छीन लिया था।

ये भी पढ़े:जिलों में लगा सकते हैं लॉकडाउन, जानिए क्या है नयी गाइडलाइंस

ये भी पढ़े: मौनी रॉय ने ‘पतली कमरिया’ सॉन्ग में ऐसा क्या किया ? लोगों में देखने की मची होड़

आने वाले सालों में भी भाजपा सरकार और संगठन मिलकर ऐसे ही तालमेल के साथ पीड़ितों की सेवा करते रहेंगे। प्रदेश सरकार के विकास एवं सेवा कार्यों पर केंद्रित इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तब कोरोना महामारी का संकट सामने था।उन्होंने दिन रात एक कर, अथक परिश्रम और मेहनत कर मध्यप्रदेश को कोरोना संकट से उबारने का काम किया।

उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में शिवराज चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने गरीबों और पिछड़ों को उनके अधिकार देने का काम किया है। युवा, किसान, महिला हर वर्ग की आशा और आकांक्षा को पूरा करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, राहूल कोठारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े:केला महोत्सव में हजारों किसान बन रहे आत्मनिर्भर

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com