जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भोपाल पहुँच चुकी हैं और वहां उन्होंने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है. आज दोपहर साढ़े तीन बजे उन्होंने शपथ भी गृहण कर ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से यूपी की राज्यपाल को राष्ट्रपति ने अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. दो दिन दिल्ली में रहने और गृहमंत्री अमित शाह से मंथन करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ़ हुआ. मध्य प्रदेश में 35 मंत्री सरकार में हो सकते हैं. अभी सिर्फ 5 मंत्री ही हैं. ऐसे में जो तैयारियां हैं उनसे पता लगा है कि कल 25 नए मंत्री शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें : …तो दादा बन सकते हैं ICC के चेयरमैन
यह भी पढ़ें : सरकार बोली- प्रियंका खाली करो बंगला
यह भी पढ़ें : बहरीन और कैलीफोर्निया के प्रतिभागियों ने भी सीखा ऑनलाइन कथक
यह भी पढ़ें : नहीं रहे गोल्डन बाबा
इस मंत्रिमंडल विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों का काफी भला होने वाला है क्योंकि मौजूदा सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही देन है. बताया जाता है कि शिवराज मंत्रिमंडल में सात से आठ चेहरे सिंधिया समर्थक हो सकते हैं. इमरती देवी, प्रभु राम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, बिसाहू लाल सिंह और राज्यवर्धन सिंह को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय माना जा रहा है.