जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तालाबंदी का सहारा लिया है। अब भी कई राज्य आंशिक लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन व पूर्ण लॉकडाउन है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि वे प्रदेश को चरणबद्ध तरीके से 1 जून के बाद खोलेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एमपी को अनंतकाल तक के लिए बंद नहीं रखा जा सकता।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5फीसदी से कम है। रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने हालात काबू में होने का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी सरकार अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ राज्य को खोलना शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें : ‘टूलकिट’ विवाद में आया ट्विस्ट, पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने क्यों बताया ‘मेनिप्युलेटेड’
यह भी पढ़ें : यूपी में टीका संकट, कंपनियों ने ग्लोबल टेंडर के बिड में नहीं दिखाई रुचि
वहीं दूसरी ओर अधिकांश राज्य हफ्ते-हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाने के बाद से ही इनकी अवधि बढ़ाने में लगे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक और केरल में सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है।
जहां कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना के मामले 30 हजार के ऊपर रहने की वजह से 24 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को सीधा 7 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है तो वहीं, केरल के सीएम ने भी 30 मई तक के लिए बंदी को बढ़ा दिया है। हालांकि, इस दौरान नियमों में कई छूट दी जाएगी।
महाराष्ट्र ने भी कोरोना केसों में भारी गिरावट के बावजूद 1 जून तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं सरकार ने प्रदेश में आने वालों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘डायबिटीज मरीजों और पुरुषों को ब्लैक फंगस का खतरा सबसे ज्यादा’
यह भी पढ़ें : कोरोना टीके की किल्लत के लिए सीरम ने किसको जिम्मेदार ठहराया
इस बीच दिल्ली और उत्तर प्रदेश म तालाबंदी की अवधि सोमवार से खत्म हो रही है। इन दोनों राज्यों में पिछले कई दिनों में कोरोना के केस 10 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। इसके बावजूद बाकी राज्यों में संक्रमण की स्थिति देखते हुए दोनों सरकारें एक-एक हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं।
झारखंड में पहले ही 27 मई तक आंशिक लॉकडाउन लगा है। इस दौरान अंतरराज्यीय बस सेवा को रोक दिया गया था। हालांकि, निजी वाहनों को ई-पास के साथ आवाजाही की छूट दे दी गई थी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक लॉकडाउन लगा है।
वहीं, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में भी 24 मई तक लगे लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का फैसला हो सकता है। छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार भी 31 मई तक लॉकडाउन लगाने की बात कह चुकी है।
यह भी पढ़ें : चिपको आंदोलन के प्रतीक पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा ने दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें : अमेजॉन पर पांच महिलाओं ने किया भेदभाव का मुकदमा