स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की जोड़ी किसी जमाने में चर्चा में रहती थी। चाचा-भतीजे की जोड़ी को लेकर खूब सुर्खियां मिलती थी। आलम तो यह था कि दोनों ने मिलकर सपा को नई ऊंचाईयां प्रदान की थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में भारी खटास आ गई और मौका देकर शिवपाल यादव ने अखिलेश से किनारा कर लिया। शिवपाल ने भले ही अखिलेश से मुंह फेर लिया हो लेकिन उन्होंने नेताजी के साथ अच्छा रिश्ता हमेशा कायम रखा।
मुलायम को लगता था कि उनका भाई शिवपाल दोबारा सपा में वापसी कर सकते हैं लेकिन अखिलेश ने तीन दिन पूर्व सपा से शिवपाल की विधायकी को खत्म करने के लिए अर्जी लगा डाली है। इसके बाद साफ हो गया कि शिवपाल यादव अब शायद ही सपा में वापसी कर सके। उधर इस सब के बीच शिवपाल यादव भी अब पूरी तरह से लड़ाई के मुड में नजर आ रहे हैं और सपा से अलग होने के बाद वह शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
शिवपाल यादव ने एक न्यूज चैनेल से कहा है कि वह 18 सितंबर को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पर धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इसके साथ ही शिवपाल यादव राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत दिखाते नजर आयेगे। अभी तक उनपर आरोप लगता रहा है कि वह योगी के साथ जा सकते हैं लेकिन उनका यह धरना प्रदर्शन कुछ और बयां कर सकता है। अब देखना होगा कि उनके इस प्रदर्शन पर किन-किन दलों का समर्थन मिलता है।