स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी कुछ दिन पहले यह खबर सुर्खियां बनी हुई थी शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक हो सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह थी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल के प्रति नर्म रूख अपनाना। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान इशारों में शिवपाल यादव की वापसी के लिए रास्ते खुले रखने की बात कही थी। इसी के बाद दोनों के बीच अरसे चली आ रही रार खत्म होने के आसार लग रहे थे।
इतना ही नहीं दोनों के बीच समझौता होने की प्रबल संभावना भी बढ़ गई थी लेकिन किसी जमाने में मुलायम के खास रहे आशीष चौबे ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बड़ा बयान देकर सपा को एक बार तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि शिवपाल यादव के नेतृत्व में प्रसपा अब आगे बढ़ रही है।
जहां तक सपा के साथ जाने की बात है तो प्रसपा का सपा के साथ विलय नहीं हो सकता। यूपी में प्रसपा मजबूती से अपना संगठन खड़ा कर रही है और 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर सत्ता से दूर करेगी। लोहिया पार्टी का गठन के बाद से ही आशीष चौबे ने पाला बदलकर प्रसपा में अपनी अहम जगह बना ली थी। सबसे बड़ी बात यह है कि सपा में रहने के समय वह मुलायम के बेहद करीब माने जाते हैं।