जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल शिवपाल यादव अब लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से ताल ठोंकते हुए नजर आयेंगे। पहले ये खबर आ रही थी कि शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव का न लड़े लेकिन अब अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि शिवपाल यादव बंदायू से चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है। पार्टी ने पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था। बता दें कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।
लेकिन मुलायम के निधन के बाद शिवपाल यादव ने अपने भतीजे का हर मौके पर साथ दिया है। इतना ही नहीं दोबारा वो पार्टी में शामिल हो गए है और जमीनी स्तर पर सपा को फिर से मजबूत करने के लिए पूरा काम कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया है।
पार्टी की नई लिस्ट में कौन कौन उम्मीदवार?
- कैराना- इकरा हसन
- बदायूं- शिवपाल सिंह यादव
- बरेली- प्रवीण सिंह ऐरन
- हमीरपुर- अजेंद्र सिंह राजपूत
- वाराणसी- सुरेन्द्र सिंह पटेल
धर्मेंद्र यादव का क्या होगा?
इस बीच धर्मेंद्र यादव की सीट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी आजमगढ़ से टिकट दे सकती है।