जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाला विधान सभा चुनाव अब और रोचक होता नजर आ रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल उत्तर प्रदेश में बढ़ती नजर आ रही है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और अखिलेश को नए नेताजी करार दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का नेतृत्व स्वीकार करने मे कोई भी गुरेज नही है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके भतीजे एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव परिपक्व होकर नये नेता जी बन गए हैं।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में होने वाला विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यूपी रोडवेज एंप्लॉयीज यूनियन के एक कार्यक्रम के शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को लेकर कहा है कि पिछले दिनो उनकी अखिलेश यादव से लखनऊ मे लंबी और अच्छी बातचीत हो चुकी है।
इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद ही सपा और प्रसपा के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा।
बता दे कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले गुरुवार को जो कदम उठाया था वो शायद विरोधियों को हैरान और परेशान दोनों कर कर रहा है। दरअसल अखिलेश यादव ने पिछलेगुरुवार को चौंकाते हुए प्रसपा अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव मुलाकात यूपी का सियासी पारा एक बार बढ़ा दिया है।
अरसे से चली आ रही रार आखिरकार अब खत्म होती नजर आ रही है। मुलाकात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कहा था कि उनके चाचा उनके साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है। अखिलेश यादव ने अपने चाचा के घर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया था और अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के पांव छुए तो भावुक हुए शिवपाल यादव ने उन्हें गले लगाया।