जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आये सर्वे से जनता को भ्रमित न होने को कहा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव होने तक अभी बहुत से सर्वे आयेंगे. इटावा में पत्रकारों से मुखातिब शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में फैसला जनता को लेना है और इस बार जनता बिलकुल सही फैसला करेगी.
चुनाव पूर्व आये इस सर्वे में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार दिखाई गई है. समाजवादी पार्टी को 107 से 117 के बीच लाकर रोक दिया गया है जबकि कांग्रेस और बसपा की बहुत खराब स्थिति दर्शाई गई है. शिवपाल यादव ने कहा कि यह सर्वे आधारहीन है, इससे जनता को भ्रमित होने की ज़रूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे 16 नये जज
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में दी जाती थी स्वतन्त्रता सेनानियों को फांसी
यह भी पढ़ें : दुनिया के कई देशों में देखी जायेगी अयोध्या की रामलीला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यह सर्वे बीजेपी को प्रमोट करने के लिए है. यह सर्वे भरोसे के लायक नहीं है. इस सर्वे को समाजवादी पार्टी ने कमेन्ट करने लायक भी नहीं समझा है. राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि इस सर्वे का हश्र भी बंगाल चुनाव से पहले आने वाले सर्वे जैसा ही होगा.