स्पेशल डेस्क
मैनपुरी। सपा से किनारा करने वाले शिवपाल यादव लगातार अपनी पार्टी प्रसपा को मजबूत करने में लगे हुए है। इतना ही नहीं सपा के साथ किसी तरह के तालमेल को लेकर अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।
लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाले प्रसपा अब जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है लेकिन उसे बड़ा झटका लगा है।
शिवपाल के बेहद करीबी रहे पूर्व विधायक मानिक चंद यादव ने प्रसपा से किनारा कर लिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है। जानकारी के मुताबिक मानिक चंद यादव को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
ज्ञात हो कि मानिक चंद यादव काफी समय से प्रसपा से अलग होने की तैयारी में थे और उन्होंने आखिकार बीजेपी का दामन थाम लिया।
उन्होंने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और रीता बहुगुणा जोशी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है।
ऐसे में शिवपाल यादव को बड़ा झटका लगा है। मानिक चंद यादव सपा से 1996 में हुए विधान सभा चुनाव लड़ा और मैनपुरी से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने सपा से किनारा कर शिवपाल की पार्टी प्रसपा में शामिल हो गए थे।