लखनऊ। लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आने वाला है लेकिन उससे पूर्व एग्जिट पोल ने मोदी की दोबारा वापसी की भविष्यवाणी कर दी है। कुछ एग्जिट पोल ने मोदी को 300 सीटे मिलने के अनुमान लगाया है। इससे एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता हाथ नहीं लगेगी। एग्जिट पोल कितने सच होते हैं ये सबको पता है।
उधर फिरोजाबाद की जंग बेहद रोचक हो गई है। चाचा और भतीजे में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एग्जिट पोल की माने तो भतीजे अक्षय यादव शिवपाल पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। उधर कुछ एग्जिट पोल की माने तो बीजेपी के खाते में फिरोजाबाद की सीट जाती नजर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो शिवपाल यादव के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा।
हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी वो वहां से चुनावी मैदान में न उतरे लेकिन माने नहीं। अब देखना होगा कि 23 मई को किसके पक्ष में फैसला आता है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में सपा बसपा गठबंधन को लेकर प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया था। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि यूपी में बुआ बबुआ का गठबंधन फ्लॉप हो जायेगा।