Friday - 1 November 2024 - 12:38 PM

चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर शिवपाल ने बदली रणनीति, अखिलेश की तरह…

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार राजनीति घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल योगी सरकार को  अब अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों मिलकर अपनी रडार पर ले रहे हैं। रोचक बात यह है कि कई मौकों पर शिवपाल यादव योगी सरकार की तारीफ करते हैं।

इससे कई बार उनके ऊपर बीजेपी की बी टीम का आरोप भी लगता रहा है लेकिन अब शिवपाल यादव अलग तरह की राजनीति करते नजर आ रहे हैं। वो अपने भतीजे अखिलेश यादव की तरह अब योगी सरकार पर  बरस रहे हैं।

उन्होंने इटावा में शुक्रवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि सम्मान गिर रहा है और भाजपा केवल वाहवाही में लगी है।

उन्होंने योगी सरकार को होमगार्डो के मामले पर घेरते हुए कहा कि सरकार लोगों को रोजगार दे नहीं सकती है रोजगार छीनने काम कर रही है। बेरोजगारी चरम पर है। आज हम सड़क पर उतर चुके हैं और होमगार्डो के हक की लड़ाई लड़ेंगे। कहा कि सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था। हालात यह है कि नौकरी दे नहीं रहे हैं और महंगाई बढ़ती ही जा रही है।

शिवपाल यादव ने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी से तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी से देश परेशान है। कुल मिलाकर जहां एक ओर शिवपाल यादव भी योगी सरकार को घेर रहे हैं तो दूसरी ओर अखिलेश यादव भी अगले चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com