जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। कौन सी पार्टी किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है। इस बीच एक बार फिर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन करने के संकेत दिया है। साथ ही उन्होंने सपा में विलय से इंकार करते हुए कहा कि एक सीट दिए जाने की बात मजाक है।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास में एक विशाल रैली आयोजित की गयी हैं इस रैली से ही विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। वह चुनाव में रथयात्रा भी निकालेंगे और पदयात्रा भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने कई बार कोशिश की कि समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर इकट्ठा हो और एक ऐसा तालमेल बनाया जा सके जिससे सभी को सम्मान मिल सके। जहां तक समाजवादी पार्टी की बात है तो, अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है।
ये भी पढ़े : समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर से हर जिले में निकालेगी किसान यात्रा
ये भी पढ़े : ‘माँ बाराही देवी धाम’ के नाम पर होगा ये रेलवे स्टेशन
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट है इसके बाद भी बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है और अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
शिवपाल ने कहा कि जहां तक एक सीट और एक मंत्री पद देने की बात है, वह पहले भी कई बार रह चुके हैं। ज्ञात हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रसपा को एक सीट और सरकार बनने पर एक मंत्री पद दिया जाएगा।