जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव खत्म हो गए है। तीन राज्यों में बीजेपी ने बाजी मारी है जबकि एक में कांग्रेस को जीत नसीब हुई है। विधान सभा चुनाव के खत्म होते ही लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
विपक्ष मोदी को रोकने के लिए एक हो गया है लेकिन अब भी विपक्षी गठबंधन इंडिया में तालमेल की भारी कमी दिख रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी में यूपी में बेहतर प्रदर्शन का दावा कर रही है तो दूसरी ओर बड़ा सवाल है कि अखिलेश यादव क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
इसको लेकर उनके चाचा शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव साल 2024 में चुनाव लड़ेंगे और इस दौरान सपा नेता शिवपाल यादव ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे। चाचा शिवपाल यादव ने यहां तक कह दिया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और पीडीए मिलकर भाजपा को पराजित भी जरूर करेंगा।
इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है और साथ में ये भी कहा है कि वो अपना एमपी संभाले हम समाजवादी यूपी संभाल लेंगे।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर भी साइकिल दौड़ पाई थी क्योंकि मोदी लहर में कांग्रेस से लेकर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी बेहतर तैयारी के साथ चुनावी दंगल में उतर रही है।