जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस सरकार ने 100 दिन में भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा किया था लेकिन भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ गया है.
शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में कहा कि उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बिना पैसे के थानों पर एफआईआर तक नहीं लिखी जाती. उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि 100 दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे और भ्रष्टाचार दस गुना बढ़ गया. इसी तरह से किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन किसानों की आय आधी हो गई.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्याएं बहुत तेज़ी से बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन कर पहले उत्तर प्रदेश से उसके बाद देश से बीजेपी को हटाना है.
यह भी पढ़ें : यूपी फतह के लिए अखिलेश से गठबंधन करेंगे शिवपाल, विलय पर कही ये बात
यह भी पढ़ें : जबरन रिटायर किये गए यूपी पुलिस के पांच जवान
यह भी पढ़ें : जो बाइडन : इतिहास रचने की ओर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि उनकी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में खड़ा हो चुका है. समाजवादी विचारधारा के उपेक्षित लोगों को जमा करने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में रेप और हत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग चुका है. बगैर रिश्वत पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है. बीजेपी सरकार को हटाना ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है.