स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा की साख लगातार कमजोर हो रही है। मुलायम सिंह यादव इस समय बीमार चल रहे हैै तो दूसरी ओर सपा को दोबारा जिंदा करने में लगे अखिलेश यादव की कोशिश को लगतार झटका लग रहा है। सपा के बड़े नेता आजम खान की जुबान बेकाबू हो जाती है और उसके चलते भी सपा को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आजम खान ने लोकसभा चुनाव के दौरान सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान देकर सूबे की राजनीतिक में भूचाल मच गया था। इतना ही नहीं आजम खान इसके बावजूद रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सपा से सांसद बने आजम खान ने लोकसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहीं रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसके बाद पूरे सदन में आजम खान की कड़ी आलोचना होने लगी थी और उनपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली थी। मामले में खुद रमा देवी ने भी लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। जिस पर आजम ने आज सदन में रमा देवी से माफी मांग ली। इस पूरे मामले विपझ भले ही आजम खान पर निशाना साध रहा हो लेकिन आजम खान के पुराने साथी और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उनका बचाव किया है।
शिवपाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजम भाई वरिष्ठ नेता हैं उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजम भाई को ऐसा हल निकालना चाहिए जिससे संसद भी ठीक चले और महिलाओं का सम्मान भी बना रहे। कुल मिलाकर शिवपाल यादव ने आजम खान के बयान पर उनका बचाव किया है और उन्होंने इस तरह से सपा प्रेम एक बार दिखाया है।