स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। इस बाबत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बाबाजी से यूपी संभल नहीं रहा है।
उन्होंने सूबे की लॉ एंड ऑडर को लेकर योगी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार फेल है लॉ एंड ऑडर के मामले में। शिवपाल एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने यूपी में रेप की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनायें महिलाओं की तुलना में लड़कियों से ज्यादा हो रही हैं।
उधर शिवपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन सीटों पर चुनाव में उतरेंगे जहां उनकी पार्टी के प्रत्याशी के जीत की उम्मीद रहेगी। प्रसपा को मजबूत करने लिए वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। शिवपाल की पार्टी के उपचुनाव में उतरने से सपा को भारी नुकसान हो सकता है।
भले ही उनकी पार्टी के जीत की कम संभावना हो लेकिन वोट काटने का खतरा जरूर बढ़ गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस नई परेशानी से कैसे निकलते हैं बाहर।