पॉलिटिकल डेस्क
सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना डाली। इसके बाद से शिवपाल यादव के निशाने पर अखिलेश रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम अखिलेश की तीखी आलोचना की है लेकिन अपने भाई मुलायम के प्रति हमेशा शिवपाल वफादार रहे हैं।
उन्होंने यहां तक कहा है कि मुलायम आज भी उनके साथ है। लोकसभा चुनाव में अलग-थलग पड़ चुके शिवपाल यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सपा के गढ़ में शिवपाल यादव ने शनिवार को अपना नामांकन किया है।
इस अवसर पर अपने भाई मुलायम को लेकर शिवपाल यादव ने एक बार फिर कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि नेताजी को मैनपुरी से चुनाव जीताने के लिए प्रसपा पूरा जोर लगा देगी। रोचक बात यह है कि मुलायम ने एक दिन पूर्व अपने भाई शिवपाल यादव से किनारा कर लिया था।
मुलायम ने शिवपाल को लेकर क्या कहा था
मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने भाई शिवपाल यादव को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। मुलायम मैनपुरी से पर्चा दाखिल करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनावी दंगल के लिए तैयार है लेकिन जब उनसे शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वह भी तो चुनाव लड़ रहे हैं। जहां तक उनकी रैली में जाने की बात है तो उन्होंने कहा कि रैली में कौन जाता है कौन नहीं? इसकी चिंता मैं क्यों करूं? चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती हैं।