स्पेशल डेस्क
लखनऊ। चुनाव अब बेहद अंतिम दौर में पहुंच गया है। अब केवल अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों नई सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारी करने लगे हैं। सियासत में कौन दुशमन दोस्त बन जाये ये कहना अभी जल्दीबाजी होगा लेकिन यूपी में लगातार सपा-बसपा का गठबंधन जीत का दावा कर रहा है। सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर सपा भी थोड़ी परेशान है लेकिन कौन किस पर भारी पड़ेगा ये तो 23 मई को पता लग जायेगा।
यह भी पढ़े : पिता के सियासी पांव को काट रहा बेटे का जूता
उधर सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव लगातार अखिलेश को घेर रहे हैं। चुनाव के बाद शिवपाल की पार्टी प्रसपा किस पार्टी को समर्थन देगी इसको लेकर अभी से कयास लगाया जा रहा है। खुद अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि वह सेकुलर दलों के साथ जाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा जहां उनका सम्मान होगा वहां जायेगे।
यह भी पढ़ें: मीडिया सेंसेशन बन चुकी पीली साड़ी वाली महिला कौन है ?
शिवपाल ने एक बार फिर मायावती पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मायावती भरोसा करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा इससे पूर्व तीन बार बीजेपी की मदद से यूपी की सीएम बनी है, इसलिए वह चुनाव बाद एक बार फिर पाला बदलेंगी और भाजपा के साथ जा सकती है।