स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को जहां एक ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव घेर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके चाचा शिवपाल यादव भी अब योगी सरकार को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।
हालांकि कई बार कहा जा चुका है कि सपा से अलग हुए शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा बीजेपी की बी टीम है। हालांकि अब शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है।
यह भी पढ़ें : सरकारी योजनाओं पर मंदी का असर!
शिवपाल ने बाराबंकी में गोशालाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने योगी सरकार की ओर से निर्मित गोशालाओं को जेल बताया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि गायों की गोशालाओं को गोशाला नहीं, जेल कहिए।
यह भी पढ़ें : ‘ट्रंप के रहने तक हम शांत हैं, फिर आपकी भी नहीं सुनेंगे’
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बाते कही है। हालांकि सपा के साथ कोई समझौते को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को हराने के लिए जहां सम्मान मिलेगा, वहां तालमेल करेंगे। समाजवादी पार्टी हमारी पहली प्राथमिकता है।
योगी सरकार द्वारा बनवाई गई गौशालाओं को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि इसे गौशाला नहीं जेल कहिए। सरकार ने छुट्टा जानवरों के लिए गोशाला नहीं जेल बना दी है। जेल इसलिए कहना पड़ रहा है। न उसमें पानी की व्यवस्था है, न छाया की व्यवस्था है, न चारे की व्यवस्था है। बस उसमें जानवर मर ही रहे हैं. वह तो एक तरह से जेल है। जब इन जगहों पर कोई व्यवस्था नहीं है तो 90 फीसदी गोशालाएं खाली पड़ी हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि गोवंश मर रहे हैं. किसान इन आवारा जानवरों से परेशान हैं।
विधान सभा 2020 की चुनौती को लेकर कहा कि उनकी पार्टी इस चुनावी दंगल के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ कर दिया है कि बीजेपी को हराने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार है।
यह भी पढ़ें : …तो क्या एएमयू की छात्राओं के कारण बवाल हुआ
शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन उनकी पहली प्राथमिकता है। हालांकि अखिलेश के उस बयान पर कुछ नहीं बोले जिसमे अखिलेश यादव ने 2022 में किसी से गठबंधन न करने की बात कही है। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव और शिवपाल क्या फिर एक साथ उतरते हैं या नहीं।