स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। यूपी में अपनी पार्टी को पहचान दिलाने में सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2022 में प्रसपा सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें : ‘संघ की सोच पुरातनपंथी नहीं बल्कि आधुनिक है’
उन्होंने सरकार बनाने की बात कही तो दूसरी ओर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर यूपी में प्रसपा की सरकार आती है तो वह घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि गरीब परिवारों को बल्व व पंखे मुफ्त में देने की घोषणा की है।
उन्होंने पिछली सरकार यानी सपा में जब वह मंत्री थे तब उन्होंने नहर व सरकारी नलकूप का पानी किसानों को मुफ्त दिया था। शिवपाल यादव राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए योगी सरकार पर भी हमला बोला है।
यह भी पढ़ें : जाली नोट बनाने वाले गैंग के मास्टर माइंड ने जेल में की आत्महत्या, मचा हडकंप
कुल मिलाकर शिवपाल यादव के इस बड़ी घोषणा से यूपी का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। सपा के लिए उन्होंने परेशानी खड़ी कर रखी है। इतना ही नहीं अखिलेश से जो लोग नाराज है उन्हें शिवपाल यादव अपने कुनबे में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। अब देखना होगा कि शिवपाल की इस घोषणा के बाद सपा या फिर अखिलेश यादव इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं है।