जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उनके और अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. 2022 के चुनाव में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि मैंने समाजवादी पार्टी के साथ लम्बे समय तक काम किया है. मैंने संघर्ष और त्याग करके सरकार बनाई थी और मैंने ही सरकार पलटी थी. अब सपा के साथ फिर चुनाव लड़ने जा रहा हूँ और फिर से सरकार बनेगी.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि मैंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है और उन्हीं को मुख्यमंत्री भी बनाऊंगा. मैं अब किसी के भी बहकावे में आने वाला नहीं हूँ.
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का चुनावी गठबंधन हो चुका है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने इस बार स्टूल चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. इससे पहले इस पार्टी का चिन्ह चाबी था.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा : योगी आदित्यनाथ को टिकट नहीं दे रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : खादी के लिए खाकी वर्दी को छोड़ रहे यूपी के दो तेजतर्रार अधिकारी
यह भी पढ़ें : कुत्ते के बर्थडे सेलीब्रेशन पर फूंक दिए सात लाख रुपये
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार