जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। किसानों ने सोमवार को भूख हड़ताल की है। इतना ही नहीं सरकार अब भी इस मामले को जल्द खत्म कराना चाहती है। सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन हल अब तक नहीं निकला है।
देश के अन्नदाता 18 दिनों से सड़क पर है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच बार मुलाकात हुई है लेकिन इसका हल अब तक नहीं निकला है। इतना ही नहीं अमित शाह के साथ किसानों ने बातचीत की है।
हालांकि नतीजा अब तक कोई नहीं निकला है। इस मामले में राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी इस आंदोलन में किसान के साथ है।
उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन को समाजवादी पार्टी का पूरा सहयोग मिल रहा है। अब शिवपाल यादव ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है।
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के किसान बिल से केवल पूंजीपतियों को फायदा होगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है और लॉकडाउन के बाद गरीब पूरी तरह टूट चुका है, किसान सड़क पर है। इसके बावजूद सरकार का रवैया तनाशाह बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने कहा, दो बच्चो के क़ानून से देश के सामने आयेगी ये बड़ी दिक्कत
यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव से क्यों उत्साहित है संत समाज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
शिवपाल यादव ने यह बात कानपुर के किदवई नगर में प्रसपा महिला विंग की अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के घर पर आयोजित शादी समारोह में कही है।
उधर किसानों के एक दिन के उपवास के समर्थन में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया।