स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में सुलह न हो सके लेकिन दोनों ही नेता इस समय सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलने से चूक नहीं रहे हैं। पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर दोनों ही नेता योगी सरकार को घेर रहे है।
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल योगी सरकार को हमला बोलते हुए कहा था कि पुष्पेंद्र यादव की फर्जी एनकाउंटर में निर्मम हत्या पर पुलिस और सरकार का रवैया पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है।
ये भी पढ़े: PM मोदी दे रहे थे भाषण,अचानक किसी ने फेंका उनकी तरफ कागज और फिर जो हुआ…
आखिर भाजपा सरकार कब तक सच्चाई पर पर्दा डाले रहेगी? जबकि सरकार को माननीय उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच करानी चाहिए। उधर शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने बुधवार को सूबे की योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि मौजूदा सरकार मेंं खास कर पिछड़ों पर अत्याचार व जुल्म किये जा रहे है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में अब जंगलराज व्याप्त है लूट हत्याएं हो रही है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार अपराध को रोकने पर विफल रही है।
ये भी पढ़े: जियो को रोकने के लिए Vodafone का ये प्लान, हर किसी को लुभा सकता है
इससे पहले शिवपाल प्रतापगढ़ एक कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। कुल मिलाकर देखा जाये तो अब अखिलेश और शिवपाल यादव भले ही अलग हो लेकिन दोनों ही योगी सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं।