जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। हालांकि बीजेपी को रोकने के लिए सपा ने अभी से कमर कस ली है। 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश लगातार अपनी पार्टी में बदलाव कर रहे हैं। दूसरी ओर सपा से अलग हो चुके शिवपाल यादव को लेकर कयासों का दौर जारी है।
काफी समय से शिवपाल-अखिलेश के बीच चली आ रही रार अब खत्म होती दिख रही है। दरअसल हाल के दिनों में दोनों के बीच सबकुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगामी विधान सभा चुनाव में छोटे दलों को साथ गठबंधन करने की बात कह रहे हैं।
उन्होंने साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी कांग्रेस या बीएसपी से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने आजतक न्यूज चैनल पर कहा है कि उनकी पार्टी इस बार किसी भी बड़े दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।
न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि चाचा की पार्टी के साथ विलय नहीं होगा बल्कि चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन होगा।
अब शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। शिवपाल यादव ने हाल में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने इशारों में कहा कि उन लोगों के सत्ता में रहते वक्त ढेर सारे विकास कार्य हुए हैं।
गठबंधन की बात चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विमर्श करने के बाद समान विचारधारा वालों से गठबंधन होगा। इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। अब देखना होगा क्या सच में चाचा और भतीजे एक साथ चुनावी दंगल में ताल ठोंकते हैं या नहीं।