जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. शिवपाल सिंह यादव ने आज मेरठ से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. मेरठ में अमित जानी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पहले प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया. शिवपाल ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी. कदम वापस खींचने का सवाल ही नहीं.
भतीजे अखिलेश यादव द्वारा उनके लिए सीट छोड़ने की घोषणा पर शिवपाल ने कहा कि यह क्रूर मज़ाक है. उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी नहीं बनाई थी दूसरी बात है अब जिसे गठबंधन करना हो वह आकर बात करे.
यह भी पढ़ें : बेकाबू कोरोना काल में भी क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत आयेंगे
यह भी पढ़ें : मोती लाल वोरा : कांग्रेस का चेहरा, सियासत का सरताज
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना की बेकाबू लहर, भारत ने लगाया उड़ानों पर प्रतिबन्ध
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
शिवपाल यादव ने कहा कि अब कदम आगे बढ़ा दिया है तो पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी रहेगी और चुनाव चिन्ह चाबी भी रहेगी. उन्होंने मेरठ के सिवालखास से अमित जानी को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर को पूरे प्रदेश में किसान संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आयेगी तो ऐसा क़ानून बनायेंगे कि हर परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिले.