जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के विजय रथ में मुलायम सिंह यादव की कुर्सी के हत्थे पर शिवपाल सिंह यादव के बैठने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार तंज़ किये जाने पर शिवपाल यादव ने शुक्रवार को ही पलटवार किया था लेकिन शनिवार को उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से बुल्डोज़र चलेगा और ठोक दिए जायेंगे जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह उनके पद की गरिमा के खिलाफ हैं. मुख्यमंत्री को अपनी बात को मार्यादा के दायरे में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जैसे ही नतीजे आयेंगे भाजपा के सब लोग ठंडे हो जायेंगे क्योंकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा.
शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को इटावा में कहा कि अखिलेश यादव का जहाँ भी रोड शो होता हैं वहां उमड़ने वाला जनसैलाब बीजेपी के हौंसले तोड़ देता है. बीजेपी अब समझने लगी है कि उसका सफाया होना तय है. इसी वजह से वह मन्दिर-मस्जिद और हिन्दू-मुसलमान करने लगी है. इस सरकार ने यूपी का विकास नहीं किया है इसीलिये जनता उन्हें सबक सिखाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें : वफादार चाचा शिवपाल यादव की ज़ीरो हैसियत की ताकत
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के लिए दिया तलाक तो पत्नी को देना पड़ा सवा करोड़ मुआवजा
यह भी पढ़ें : 20 साल पहले मर चुका संतोष शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार