जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहा है कि शिवपाल यादव दोबारा सपा में इंट्री कर सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। दरअसल बीते कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला हैं और शिवपाल यादव एक बार फिर सपा के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। इसका एक और उदाहरण तब देखने को मिला जब शिवपाल यादव ने अखिलेश की तरह योगी सरकार को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें : तो धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर ‘सेक्युलर’ बना है !
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर फ्रंटफुट पर आए शाह, बुलाई बैठक
शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं! शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा को बीजेपी की बी टीम बताया जाता था लेकिन अब ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। शिवपाल यादव लगातार अपने भतीजे की तारीफ कर रहे हैं और योगी सरकार पर प्रहार भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
ये भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव : एमपी में जोड़-तोड़ में लगे नेता
उन्होंने रविवार को एक ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है और कहा कि की कोविड़-19 की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज हैं, आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है। 14 दिन से अधिक बीत चुके हैं, आखिर जनप्रतिनिधियों का क्वारंटीन कब खत्म होगा? लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं! शिवपाल यादव का यह बयान अहम इसलिए है क्योंकि अखिलेश की तरह शिवपाल भी योगी सरकार को घेर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो शिवपाल यादव इससे पहले कई मौको पर योगी सरकार को घेर चुके हैं।
#Covid_19 की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज हैं, आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है।
14 दिन से अधिक बीत चुके हैं, आखिर जनप्रतिनिधियों का क्वारंटीन कब खत्म होगा?
लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं!— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 14, 2020