जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर अपने रुख को पूरी तरह से साफ़ कर दिया है. दीवाली से ठीक एक दिन पहले अखिलेश यादव ने एलान किया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव और सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी. अखिलेश ने स्पष्ट किया है कि चाचा का पूरा सम्मान होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राज में सभी परेशान हैं. किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे. शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा यह उम्मीदें बीच-बीच में लहर की तरह से उठती थीं और गायब हो जाती थीं. शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि नेताजी जैसा कहेंगे वह वैसा ही करेंगे. यह माना जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जब 22 नवम्बर को परिवार इकठ्ठा होगा तब शिवपाल और अखिलेश को मुलायम करीब लायेंगे लेकिन अखिलेश ने छोटी दीवाली के दिन ही यह एलान कर दिया.
शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों का चुनावी अभियान शुरू कर चुके हैं. चुनावी अभियान में अखिलेश ने चाचा को लेकर कभी कुछ नहीं कहा और शिवपाल ने भी अपने भतीजे के बारे में कोई बात नहीं की. शिवपाल और अखिलेश दोनों में जो बात कामन है वह यह कि मुलायम सिंह यादव का कहा टालने की हैसियत दोनों में नहीं है.
अखिलेश यादव ने आज शिवपाल के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है लेकिन सीटों के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है. मुलायम सिंह यादव के साथ जब शिवपाल और अखिलेश दोनों बैठेंगे उसके बाद ही सीटों को लेकर अंतिम निर्णय किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका
यह भी पढ़ें : पिज्जा बर्गर हमारे बच्चों को बीमार बना रहे हैं
यह भी पढ़ें : नेपाल जा रहे हैं तो जान लें नया नियम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली