Friday - 25 October 2024 - 9:06 PM

शिवकुमार ने CM नहीं बनाये जाने पर तोड़ी चुप्पी बताया क्यों झुकना पड़ा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कर्नाटक में नई सरकार के गठन हुए काफी दिन हो गया है। कांग्रेस ने वहां पर बड़ी जीत दर्ज की थी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया था।

हालांकि कांग्रेस ने वहां पर सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। कांग्रेस की इस बड़ी जीत में डीके शिवकुमार का बड़ा हाथ था। ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उनको सीएम बनायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऐन वक्त पर डीके शिवकुमार सीएम बनते-बनते रह गए और सिद्धारमैया को कर्नाटक का सीएम बनाने का फैसला किया था।

अब डीके शिवकुमार ने सीएम न बनाने पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए।

file photo

शनिवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते शिवकुमार ने कहा, ‘आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में वोट दिया, लेकिन क्या करें? एक निर्णय किया गया था। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े ने मुझे कुछ सलाह दी। मुझे उनकी बातों पर सिर झुकाना पड़ा।

अब मुझे धैर्य रखकर प्रतीक्षा करनी चाहिए. लेकिन आप सबकी जो भी इच्छा है वह व्यर्थ नहीं जाएगी, हमें सब्र करना चाहिए। मैं इस समय आपको केवल यही बताना चाहता हूं।’

दरअसल कांग्रेस ने भले ही वहां पर 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी लेकिन सीएम के चेहरे को लेकर उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाना चाहता थी लेकिन उनके रास्ते मेंडीके शिवकुमार आ गए थी और वो सीएम की कुर्सी चाहते थी। ऐसे में कांग्रेस बीच का रास्ता तलाशा और डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया ताकि किसी भी रार को खत्म किया जा सके।

फिलहाल कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई और वो जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए तैयार है। कांग्रेस की कोशिश है कि उसने चुनाव में जो भी वादे किये थे उसे पूरा करे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com