लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवेंद्र शुक्ला (154) के नाबाद शतक से लखनऊ कैपिटल्स ने प्रथम अनुराग तिवारी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में असैसिन इलेवन को 163 रन से पराजित किया।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लखनऊ कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में दो विकेट पर 253 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शिवेंद्र सिंह ने 62 गेंदों पर 14 चौके व 12 छक्के से 154 रन बनाए।
जवाब में असैसिन इलेवन 12 ओवर में 90 रन ही बना सका। सैफ व विवेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 21-21 रन बनाए। केनी ने 17 व अली रिजवी ने 15 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी ओर अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सके। लखनऊ कैपिटल्स से मोहन यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हर्षित तिवारी, अखिल तिवारी व शाहजेब खान को दो-दो विकेट मिले।