- प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
- इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ खेला गया मुकाबला टाई
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवाशीष मिश्रा (3 विकेट, 45) का कमाल और विकल्प पाण्डेय (68) की पारी भी गुरमान क्रिकेट अकादमी के काम न आई और प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ खेला गया मुकाबला टाई रहा.
आरआर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में गुरमान क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाये. शिवाशीष मिश्रा ने 82 गेंदों पर 6 चौके से 45 रन और विकल्प पाण्डेय ने 74 गेंदों पर 11 चौके व एक छक्के से 68 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की.
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से पवन सिंह, उज्जवल कुमार पाण्डेय व चंदन ने 2-2 विकेट हासिल किये. यशवर्धन सिंह को एक विकेट मिले.
जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर में 156 रन ही बना सका और स्कोर बराबर होने के बाद मैच टाई रहने से दोनों टीमों को बराबर अंक मिले. सलामी बल्लेबाज चंदन जयसवाल ने 36 गेंदों पर 7 चौके से 40 रन बनाये. उनके अलावा शुभांशु तिवारी व यशवर्धन सिंह ने 21-21, सुधीर सिंह ने 19 जबकि पवन ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया. गुरमान क्रिकेट अकादमी से अभिषेक कुमार यादव व शिवाशीष मिश्रा में 3-3 जबकि अरुण सिंह व देवांश सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये.