लखनऊ। लखनऊ के शिवम वर्मा, प्रियांशु कश्यप, प्रियांशु बिष्ट, मोहम्मद शाद एवं सीतापुर की अर्चिता सिंह ने 11वीं पीवी किड्स, फ्रेशर्स एवं स्पेशल पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्वर्णिम सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित प्रतियोगिता में आज फ्रेशर कैडेट बालक वर्ग (137 सेमी.) में लखनऊ के शिवम वर्मा ने स्वर्ण, गोरखपुर के आयुष मौर्या को रजत, हरदोई के कृशव सौरभ आर्या व रायबरेली के अफसर अशरफ ने कांस्य पदक जीता।
फ्रेशर कैडेट बालक वर्ग (140 सेमी.) में लखनऊ के प्रियांशु कश्यप ने स्वर्ण, आगरा के प्रशांत ने रजत एवं प्रयागराज के अहमद रजा व गाजीपुर के अजीत कुमार ने कांस्य पदक जीता।
फ्रेशर कैडेट बालक वर्ग (164 सेमी.) में लखनऊ के प्रियांशु बिष्ट ने स्वर्ण, लखनऊ के कार्तिक जायसवाल ने रजत एवं लखनऊ के जय सोनी ने स्वर्ण व गोरखपुर के आशुतोष यादव ने कांस्य पदक जीते।
फ्रेशर जूनियर बालिका वर्ग में सीतापुर की अर्चिता सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ की नव्या अग्निहोत्री ने रजत एवं कुशीनगर की निष्ठा विश्वकर्मा व झांसी की काजल यादव ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर जूनियर बालक वर्ग में लखनऊ के मोहम्मद शाद ने स्वर्ण, आरव वत्स ने रजत, हरदोई के कार्तिकेय गुप्ता व लखनऊ के करन सिंह ने कांस्य पदक जीते।