जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। प्रयागराज के शिवम निषाद को आगामी सात से 11 जून तक आर्मी नोडल सेंटर पुणे मेें होने वाली 22वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के लिए घोषित यूपी की सब जूनियर रोइंग टीम का कप्तान बनाया गया है।
टीम की घोषणा यूपी रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने की। यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के अनुसार टीम कोच जागृति गुप्ता (एनआईएस) और राम निरंजन (यूपी पुलिस) और टीम मैनेजर लक्ष्मण अवार्डी कुदरत अली और सरस्वती यादव होंगे।
टीम इस प्रकार हैं
शिवम निषाद (कप्तान), सागर निषाद, मनीष पटेल, शशांक श्रीवास्तव, युवराज सिंह यादव, अभिलाष सिंह, चेष्टा यादव, रूपल यादव, कोच: जागृति गुप्ता, राम निरंजन, मैनेजर: कुदरत अली, सरस्वती यादव।