Saturday - 26 October 2024 - 11:18 AM

बजट पर शिवसेना का तंज, कहा- ये सपने दिखाने वाली…

जुबिली न्यूज डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। बजट को लेकर आम लोगों से लेकर खास लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शिवसेना ने बजट को लेकर अपने मुखपत्र सामना के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने लिखा है कि सपने दिखाने और सपने बेचने के मामले में ये सरकार माहिर है। सपनों की दुनिया रचना और सोशल मीडिया पर टोलियों के माध्यम से उन सपनों की हवाई मार्केटिंग करना उनका काम है।

शिवसेना ने सामना में लिखा है, ‘आर्थिक क्षेत्र और विकास दर ऊपर बढऩे की बजाय शून्य की ओर और शून्य से ‘माइनस’ की ओर जा रही है। आर्थिक मोर्चे पर इस तरह की तस्वीर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने लोकसभा में अपने भाषण में लाखों-करोड़ों के आंकड़ों को प्रस्तुत किया। इसे ‘स्वप्निल’  नहीं तो और क्या कहें?

ये भी पढ़े: मोदी सरकार के बजट पर राहुल की तीखी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल और यूपी में AIIMS खोलने की तैयारी

आगे शिवसेना ने कहा है, ‘कोरोना काल में देश के हजारों उद्योग-धंधे डूब गए। लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं, बेरोजगारी बढ़ गई, इस पर वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कुछ भी नहीं बोला। जिनकी नौकरियां गईं, उन्हें वे कैसे पुन: प्राप्त होंगी, बंद पड़े उद्योग कैसे शुरू होंगे, इस पर कुछ भी नहीं बोला गया।’

सामना में आगे लिखा गया है, ‘आम आदमी को इसी से सरोकार है कि उसकी जेब में क्या आया। इस बजट से जनता की जेब में कुछ नहीं आया, यह हकीकत है। बजट से वोटों की गलत राजनीति करने का नया पैंतरा सरकार ने शुरू किया है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में अब विधानसभा के चुनाव हैं इसलिए इन राज्यों के लिए बड़े-बड़े पैकेज और परियोजनाओं की सौगात वित्त मंत्री ने बांटी है।’

ये भी पढ़े: पंजाब सरकार ने किसानों को कानूनी मदद के लिए नियुक्त किये 70 वकील

ये भी पढ़े:  किसान मोर्चा का ऐलान- 6 फरवरी को देशभर में करेंगे चक्का जाम

शिवसेना ने निशाना साधते हुए लिखा है-‘चुनाव को देखते हुए केवल जहां चुनाव हैं, उन राज्यों को ज्यादा निधि देना एक प्रकार का छलावा है। जनता को लालच दिखाकर चुनाव जीतने के लिए ‘बजट’ का हथियार के रूप में प्रयोग करना कितना उपयुक्त है? देश के आर्थिक बजट में सर्वाधिक योगदान देने वाले महाराष्ट्र के साथ भेदभाव क्यों? सपनों के दिखावे से आम जनता की जेब में पैसे आएंगे क्या? यह असली सवाल है। वो नहीं आने वाले होंगे तो बजट के ‘कागजी घोड़े केवल ‘डिजिटल घोड़े’  बन जाएंगे।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com