जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना में जब से बगावत हुई है तब बाल ठाकरे की बनाई हुई पार्टी अब पूरी तरह से टूट गई है।
अब चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान उद्धव ठाकरे से छिन गया है।
इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत तब हुई जब शिवसेना का प्रतीक तीर कमान उनको सौंप दिया है। पिछले साल जून में जब एकनाथ शिंदे ने तख्तापलट किया था तो पार्टी में दो गुट उभर आए थे।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को सीएम पद की कुर्सी तक छिन गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की मदद से सीएम बन गए थे और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।