जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म कर दिया है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम जिस जगह से टिकट मांग रहे थे, शिवसेना ने वहां से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है.
बता दे कि शिवसेना ने बुलढाणा से नरेंद्र खेडकर, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, परभणी लोकसभा सीट से संजय जाधव, यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख, सांगली से चंद्रहार पाटिल और हिंगोली सीट से नागेश पाटिल को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धारशीव सीट से ओमराजे निंबालकर, शिर्डी से भाऊसाहेब वाघचौरे, नाशिक से राजाभाऊ वाजे,रायगड से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राऊ, और ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है. वहीं, उत्तर पूर्वी मुंबई से संजय दिना पाटिल और नार्थ वेस्ट मुंबई से अमोल कार्तिकर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
NCP की लिस्ट आना बाकी
जहां एक ओर उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ MVA में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) ने अभी तक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.हालांकि, कांग्रेस ने महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें-BJP के लिए एक दर्जन सीट पर बना हुआ सस्पेंस
महाराष्ट्र में पांच चरणों में होगी वोटिंग
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा पर पांच चरणों में वोटिंग होगी. यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस और एनडीए में सीधा मुकाबला होना है. यहां शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एनडीए में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार) और बीजेपी मिलकर चुनाव लडे़ंगे.