जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। इसको लेकर लोकसभा में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और अन्य सभी सेना अधिकारियों का अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
वहीं इस बीच इस हादसे को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किये हैं। शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि जब देश का सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित नहीं तो देश का क्या होगा?
यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी
यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई
यह भी पढ़ें : CDS रावत : हेलिकॉप्टर का क्रैश से पहले का सामने आया वीडियो
राउत ने कहा कि Mi-17V5 रूस में निर्मित एक अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर था। बिपिन रावत देश की सैन्य आधुनिकीकरण जिम्मेदारियों के संदर्भ में काम कर रहे थे। वह चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में की गई कार्रवाइयों में शामिल थे।
शिवसेना सांसद ने कहा कि, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के सर्वोच्च सेनापति सबसे अत्याधुनिक व सुरक्षित हेलीकॉप्टर में यात्रा करते हैं और हादसे में उनकी मृत्यु हो जाती है। लोगों के मन में शंकाएं हैं, क्या हुआ है, ये कैसे हो सकता है? लेकिन लोगों के मन में शंकाओं का समाधान करना प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे यकीन है सरकार भी इस सदमे से बाहर नहीं आई होगी।
यह भी पढ़ें : सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें : BJP सांसदों पर नहीं हो रहा पीएम मोदी की चेतावनी का असर
वहीं इस हादसे को लेकर LJP (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ये बेहद दुखद हादसा है। ये शायद इतिहास की पहली घटना होगी कि जिसमें इतने बड़े पद पर कोई व्यक्ति है और उनकी इस तरह मृत्यु हो जाए। मुझे लगता है कि इस मामले की सख्ती से जांच होनी चाहिए। इसके पीछे क्या कारण है ये लोगों के सामने ज़रूर आना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मौजूदा कोरोना वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने में कारगर: WHO
यह भी पढ़ें : संसदीय दल की मीटिंग में क्या बोली सोनिया गांधी?
यह भी पढ़ें : भारत में बढ़ी गरीबी और असमानता, सिर्फ 10% लोगों के पास 57 फीसदी इनकम : रिपोर्ट
इन लोगों के अलावा AAP नेता संजय सिंह ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “CDS बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और बाकी लोगों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ये एक चिंता का विषय है कि इतने सुरक्षित विमान में ऐसी घटना कैसे हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जरूर कोई कदम उठाएंगे जिससे ये हादसा क्यों हुआ इसका पता चल पाए।”