जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। इस मौके पर शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को उनकी सराहना करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद वह ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें देश भर के लोगों ने सराहा है।
राउत ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा वास्तव में सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी पर ही सूट करता है।
दरअसल शिवसेना नेता का बयान स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित था, जिन्होंने 2014 में ‘सबका साथ, सबका विकास’ (सामूहिक प्रयास, समावेशी विकास) के आदर्श वाक्य के साथ पदभार ग्रहण किया था।
संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘सबका साथ, सबका विकास’ लाइन वास्तव में उन पर सूट करती है।”
यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन संक्रमित 10 में से 9 लोगों को लगी थी वैक्सीन, केवल वैक्सीन काफी नहीं’
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : भाजपा को झटका देने की तैयारी में हैं ये मंत्री
यह भी पढ़ें : मुकुल रॉय के इस बयान से टीएमसी को उठानी पड़ी शर्मिंदगी
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट : RDX से किया गया था धमाका?
शिवसेना सांसद दिवंगत बीजेपी नेता की जयंती पर वाजपेयी से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “वाजपेयी जी भारत में एकमात्र दूसरे नेता थे, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू के बाद पूरे देश में सराहा गया। चाहे वह नागालैंड हो या पुडुचेरी, वाजपेयी का सम्मान करने वाले लोग हर जगह थे।”
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, मुसलमान होना ही गुनाह है
यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान
शिवसेना सांसद ने कहा, वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के दो प्रमुख स्तंभ थे, जिन्होंने पार्टी को देश भर में फैलाने में मदद की।