जुबिली न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना में अभी तक सहमति नहीं बन पायी है। शिवसेना जहां मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर अड़ी है, वहीं भाजपा इससे साफ इंकार कर रही है। इसी बीच निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि यदि भाजपा, शिवसेना के बिना सरकार बनाती है तो शिवसेना के करीब 25 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बदनेरा सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए रवि राणा भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।
रवि राणा और उनकी पत्नी और निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रवि राणा ने दावा किया कि ‘नई सरकार के गठन को लेकर शिवसेना के करीब 25 विधायक उनके संपर्क में हैं। यदि देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के बिना सरकार बनाते हैं तो अगले दो महीनों में शिवसेना में टूट हो सकती है और पार्टी के करीब 25 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।’
निर्दलीय विधायक ने शिवसेना को ‘बेहद अहंकारी’ पार्टी करार दिया। शिवसेना नेता संजय राउत को निशाने पर लेते हुए रवि राणा ने उन्हें ‘तोता’ बता दिया। बता दें कि भाजपा और शिवसेना के बीच नई सरकार के गठन को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद से ही संजय राउत काफी मुखर होकर भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
रवि राणा ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे को समझना चाहिए कि किसी एक पार्टी को जनादेश नहीं मिला है। संजय राउत चाहे जो कहें, लेकिन लोगों ने भाजपा शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया है। उद्धव जी को संजय राउत को नियंत्रण में करना चाहिए, क्योंकि वह काफी कड़े बयान दे रहे हैं।’
यह भी पढ़ें : सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए राम पूजा का सेतुबंध
यह भी पढ़ें : नर्क का दरिया है और तैर के जाना है !
यह भी पढ़ें : इन 4 वजह से महाराष्ट्र सरकार का नहीं हो पा रहा गठन