जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. शिवसेना का मुखपत्र सामना विपक्ष के खिलाफ शुरू से ही मुखर रहा है. सामना ने इस बार के अंक में भी मोदी सरकार के खिलाफ तल्ख़ तेवर अपनाए हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शान में कसीदे पढ़े हैं. राहुल गांधी को सियासत का ऐसा योद्धा बताया है जिससे दिल्ली पर हुकूमत करने वाले डरते हैं.
शिवसेना के मुखपत्र में राहुल गांधी को भविष्य में कांग्रेस का अध्यक्ष बताते हुए पार्टी के इस फैसले की तारीफ़ भी की है और इस फैसले को दूरगामी भी बताया है. सामना के एडीटोरियल में कहा गया है कि देश पर हुकूमत करने वालों को सिर्फ राहुल गांधी से डर लगता है. इसी डर की वजह से सरकार को गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए मुहीम चलानी पड़ती है.
यह भी पढ़ें : बढ़ती सर्दी में नाश्ते की प्लेट से क्यों गायब होने लगा अंडा
यह भी पढ़ें : व्हाइट हाउस से तो निकलेंगे ट्रम्प मगर उसके बाद …
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
सामना ने कहा है कि राहुल राजनीति के ऐसे योद्धा हैं जिससे सरकार को दूसरे योद्धाओं से सौ गुना ज्यादा डर लगता है. सामना में कहा गया है कि यह बात सबको स्वीकार कर लेनी चाहिए कि जिस तरह से बीजेपी के पास नरेन्द्र मोदी का विकल्प नहीं है वैसे ही कांग्रेस के पास भी राहुल गांधी का विकल्प नहीं है. कांग्रेस को यह बात स्वीकार कर लेनी चाहिए कि उनसे अच्छा अध्यक्ष पार्टी को नहीं मिल सकता. वह कमज़ोर अध्यक्ष होते तो सरकार पर लगातार हमले नहीं कर रहे होते.