लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिशिर पाण्डेय (100) के तूफानी आतिशी शतक से सीआईडी इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर जेम्स को 8 विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर कानपुर जेम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम ने 29 रन के कुल स्कोर पर शुरु आती दो विकेट गंवा दिए थे। कामरान अली ने 33 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से सर्वाधिक 58 रन बनाए।
उनके बाद गुरविंदर सिंह ने 36 रन जोड़े। सीआईडी इलेवन से अनिल गुप्ता ने 3, आशीष डबास ने 2 जबकि शमी व व रामू यादव ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में सीआईडी इलेवन ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद उतरे मयंक शर्मा मात्र चार रन बना सके। फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज शिशिर पाण्डेय ने मोर्चा संभालते हुए मात्र 46 गेंदों पर नाबाद 100 रन बना डाले।
उन्होंने अपनी आतिशी पारी मात्र 46 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से खेली। कानपुर जेम्स से शरीक को 2 विकेट मिले।