जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को चली जा रही सियासी रार पूरी तरह से थमती हुई नजर आ रही है क्योंकि एकनाथ शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत भी अब अधूरी रह गई।
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीएम पद को लेकर साफ करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसले का समर्थन करते हैं।
अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। हालांकि शिंदे नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत रखते थे। जिस तरीके से बिहार में बीजेपी के विधायक ज्यादा होने के बावजूद नीतीश कुमार सीएम बने हुए है। ठीक वैसे ही एकनाथ भी सीएम बनने की हसरत पूरी नहीं हो सकी।
एकनाथ शिंदे के इस फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। हालांकि बीजेपी ने अभी तक देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है।
शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो तय करेंगे, वो मान्य होगा। पीएम मोदी ने, न ही गृहमंत्री अमित शाह ने, न ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने और न ही महाराष्ट्र के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है। अगर देवेंद्र फडणवीस का नाम नहीं तय नहीं होता है, बीजेपी किसका चुनाव करती है ये आसान नहीं होने जा रहा है।
इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को दो कदम पीछे जाना चाहिए, जैसे 2022 में देवेंद्र फडणवीस चार कदम पीछे गए थे और उन्होंने उनके नेतृत्व में डिप्टी सीएम बनना स्वीकार किया था।
ऐसे ही शिंदे को डिप्टी सीएम बनना चाहिए नहीं तो उन्हें केंद्र में आकर मंत्री बनना चाहिए। हालांकि एकनाथ अभी तक इसको लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।एनसीपी से अजीत पवार का डिप्टी सीएम के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन शिवसेना ने अभी तय नहीं किया है।