जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को बहुमत नहीं मिला हो लेकिन सहयोगियों के सहारे मोदी एक बार फिर पीएम बन गए है और एनडीए ने 293 सीटें जीतकर फिर से अपनी सरकार बना ली है।
हालांकि मोदी ने अपने कैबिनेट में सहयोगी दलों को शामिल किया है लेकिन सभी अहम मंत्रालय बीजेपी ने अपने पास रखे हैं।
बीजेपी सभी दलों को एक साथ लेकर चल रही है लेकिन ये भरोसा नहीं हैं कि ये सरकार कितने दिन चलेगी क्योंकि नीतीश कुमार और नायडू का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है और कब बदल जाये तो ये किसी को नहीं पता है।
इस बीच बीजेपी के गठबंधन सहयोगी शिवसेना के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी।
एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के ‘400 पार’ वाले पर तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी ने ‘400 पार’ का नारा दिया और लोकसभा चुनाव में 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा, लेकिन कुछ इलाकों में इसे लेकर निगेटिव नैरेटिव सेट किया गया कि संविधान बदल दिया जाएगा और ‘400 पार’ के लक्ष्य को इससे जोड़ दिया गया।
’ शिंदे ने कहा, ‘लोगों ने विपक्ष की इस बात को ध्यान में रखा और इसका उल्टा असर हुआ। उनकी गाड़ी 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। कई राज्यों में उन्हें बड़ा झटका लगा। इसी कारण से महाराष्ट्र में भी महायुति को वह सफलता नहीं मिली, जिसकी उसे उम्मीद थी।’ बीजेपी के अंदर और भी लोग है जो पार्टी के फैसलों से काफी नाराज है और वो दबी जुब़ान में अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ 240 सीट ही जीत सकी और बहुमत के आंकड़े से काफी कम है और इस वजह से वो अकेले सरकार बनाने से चूक गई। हालांकि एनडीए 293 सीटें हासिल कर फिर से सरकार बनाने कामयाब रही है। अभी सरकार के शुरुआत दिन है लेकिन आगे पता चलेगा ये सरकार कितने दिन तक चलेगी।